बिलारी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हेल्प डेस्क कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिलारी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। जिसमें बिलारी मंडल के अध्यक्ष के के गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। बिलारी नगर पालिका की चेयरमैन पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने टीकाकरण की प्रगति का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया तथा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की। अपील की कि इस अभियान में हेल्प डेस्क कार्यक्रम के संयोजक मनोज ठाकुर, सह संयोजक पंकज चौहान, सुबोध गुप्ता, प्रशांत गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी तिलोकचंद आदि मौजूद रहे।