बिलारी। नगर स्थित तहसील के अधिवक्ता हॉल में शुक्रवार दोपहर के समय नवागंतुक तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह से तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के अनेक वकीलों की पहली परिचय भेंट हुई।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आफाक हुसैन, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा और सचिव विनय कुमार सिंह आदि ने वकीलों की समस्याएं तहसीलदार को बताई। बार पदाधिकारियों ने कहा कि पंजीकृत बेनामी के दाखिल खारिज की फाइलों में समय से आदेश होने चाहिए, लेखपालों को निर्देश दिए जाएं कि वह निर्धारित समय सीमा में अपनी हस्तांतरण रिपोर्ट लगाएं, तहसीलदार ने वकीलों को आश्वासन दिया कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय बनाकर रखा जाएगा और वकीलों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अजय पाल एडवोकेट, चेतन्य पाल सिंह एडवोकेट, विक्रांत कुमार एडवोकेट, भारत सिंह यादव एडवोकेट, कमाल अकबर एडवोकेट, नवाब हुसैन एडवोकेट, अनवार हुसैन एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।