राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक से की शिष्टाचार भेंट


बिलारी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद की जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद अरुण कुमार दुबे से शिष्टाचार परिचय भेंट की, उनका मुरादाबाद जनपद आगमन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार की ओर से शैक्षिक संकल्प पत्रिका, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ भेंटकर फूल मालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने शैक्षिक जगत के लम्बे कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि इससे पूर्व वे  पूर्वांचल में देवरिया व कुशीनगर, व्रज क्षेत्र में मथुरा, आगरा के जिलाविद्यालय निरीक्षक रहे व सम्भल जनपद गठित होने पर सम्भल के  प्रथम जिलाविद्यालय निरीक्षक रहे, व जगतजननी जगदम्बा मां शाकुम्भरी के आराध्य क्षेत्र सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक से मुरादाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया।
नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी से शैक्षिक उन्नयन व शैक्षिक विषयों पर लंबी चर्चा हुई व उन्हें शैक्षिक उन्नयन के प्रत्येक कार्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सकारात्मक भूमिका व सहयोग का आश्वासन दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया कि वह किसी भी समय किसी भी शैक्षिक समस्या या शैक्षिक उन्नयन के विषय को लेकर मुझसे मिल सकते हैं, उनकी समस्या का त्वरित समाधान होगा व वे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शैक्षिक उन्नयन के प्रत्येक कार्य में हर संभव सहयोग करेंगे। शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेन्द्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव मोहन विश्नोई, जिला महामंत्री मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष बबीता मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष श्यामवीरसिंह, तहसील अध्यक्ष बिलारी विनोद कुमार मिश्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने