ब्लाक प्रमुख पति ने सफाई कर्मियों की ली बैठक


बिलारी। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख पति ने ब्लॉक अधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए।
 शुक्रवार को दोपहर के समय ब्लाक प्रमुख पति राजपाल सिंह ने बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ला के साथ सफाई कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें उनके कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा के साथ काम करें, अगर किसी सफाई कर्मी की कोई शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का पूरी समय बद्धता के साथ निर्वहन करें। इसके अलावा उन्हें जब-जब भी ब्लॉक परिसर में बुलाया जाए तो वह जरूर आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 13 अगस्त को होगी। जिसमें सभी कर्मियों को आना होगा जो सफाई कर्मी इस बैठक में नहीं आए तो उसका वेतन काट लिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से बी डी ओ भवानी प्रसाद शुक्ला, एडीओ पंचायत राजीव सक्सेना आदि सहित अनेक सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
और नया पुराने