बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने ग्राम प्रधानों के साथ की बैठक

 
बिलारी। क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम भिड़वारी पहुंच कर कई ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक ने ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने प्रधानों की समस्या सुनकर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया। वहीं गांव में संपूर्ण विकास कराने का वायदा भी किया। इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने गांव के विकास के लिए विधायक मौहम्मद फहीम इरफान से सहयोग भी मांगा । 
विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने बैठक में बोलते हुये कहा कि मेरा मकसद बिलारी विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना है मैं चाहता हूं कि मेरी विधानसभा पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श विधानसभा के नाम से जाने जाए।
बैठक में जाकिर  प्रधान, अकरम मलिक, जसवीर प्रधान ,इस्लाम प्रधान, आसिफ प्रधान ,नेकपाल प्रधान, उदयवीर प्रधान, गुड्डू सिंह प्रधान, महबूब प्रधान, वसीम, विजयपाल पूर्व प्रधान, नरेश पाल, अली मोहम्मद, कासिम, शकिर, मोबिन ,यामीन ,रहीस, मलिक, कलीम नूरी ,फैसल इरफान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। यूट्यूब पर देखें
और नया पुराने