नवागंतुक चिकित्साधीक्षक डॉ हरीश चंद्रा ने ग्रहण किया पदभार

बिलारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नवागंतुक चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश चंद्र ने पदभार ग्रहण कर लिया। यहां मौजूद स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
 शुक्रवार को सवेरे के समय चंदौली डिप्टी सीएमओ डॉ हरीश चंद्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी के चिकित्सा अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। यहां पहुंचने पर समस्त स्टाफ ने नवागंतुक चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश चंद्र का आगमन स्वागत किया। डॉ हरीश चंद्रा ने समस्त स्टाफ से परिचित होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान जनता को संदेश दिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूर कराएं। इसके साथ ही कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि अपने आपको सतर्क रखें, किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।
और नया पुराने