बिलारी, मुरादाबाद। ईद उल अजहा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ कुर्बानी की हिदायत देने वाला त्यौहार है, यह बातें कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य वाजिद हुसैन एडवोकेट ने अपने घर पर आए मेहमानों के बीच कहीं, इससे पहले मदीना मस्जिद मे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इमाम मदीना मस्जिद आदिल अशरफी ने नमाज पढ़ाई।
नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर सभी ने अपने मुल्क व सूबे में अमन-चैन के लिए भाईचारा कायम हो और कोरोना जैसी बीमारियों से निजात एवं अगले साल हज के फराइज़ पूरे हो, के लिए खुदा से दुआ की, ईद के मौके पर ब्रदर हाउस पर पर मुन्ने खान, जलालुद्दीन, मोहम्मद फैजान, अकबर सैफी, मोहम्मद नदीम फारुकी, शफीक अहमद अंसारी, वाहिद हुसैन अंसारी अफनान वाजिद ताहिर सैफी आदि मौजूद थे।