बिलारी। नवागंतुक तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया और राजस्व टीम की बैठक लेकर कड़े निर्देश दिए।
शुक्रवार को नवागंतुक तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया और तहसील स्थित अधिवक्ता हाल में राजस्व टीम की बैठक में परिचय के बाद उनके कार्य शैली को समझा और सभी को समय बद्धता के साथ कार्य करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस कार्य का जो समय है, वह समय के अंदर ही हो जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर कोई भी किसी भी तरह की धांधली में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने सभी को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से आरके बृजेश कुमार, आर आई सैयद मोहम्मद अहमद, आर आई अनवार हुसैन, आर आई चंद्रपाल सिंह आदि सहित अनेक लेखपाल मौजूद रहे।