बिलारी। नगर के शाहबाद रोड स्थित धर्म कांटे के पास श्मशान घाट पर अवैध कब्जे को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जे रोकने की मांग करते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया है।
शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि उनके श्मशान घाट जो शाहबाद रोड पर स्थित धर्म कांटे के पास में है। उस पर विपक्षी किरन गुप्ता और उनका भाई सतीश निवासी सिरसी जो दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। वे जबरन कब्जा कर रहे हैं और बाल्मीकि समाज के लोगों को डराते धमकाते है। इसको लेकर एसडीएम से मांग की है कि दबंगों का कब्जा हटवा कर श्मशान घाट की चाहर दिवारी कराई जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से तेजेंद्र, अंकुर, रवि, अंकित, अर्जुन, विक्की, विनोद, बब्लू, सोनू, लकी, संजय, लाल, रमेश, सुमन, तेजपाल आदि के हस्ताक्षर थे।