बिलारी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने भारतीय स्टेट बैंक में स्टाफ की कमी के चलते एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
शुक्रवार को एसडीएम को सौंपें गए ज्ञापन में कहा है कि स्टेट बैंक बिलारी में व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता का बहुत कार्य रहता है। बैंक में स्टाफ की बहुत कमी है। अकाउंटेंट भी नहीं है, जिसकी वजह से मैनेजर उनका कार्य अकाउंटेंट की टेबल पर बैठकर करते हैं। जिसको लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उच्च अधिकारी से संपर्क कर अकाउंटेंट एवं कर्मचारी की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से संजय जैन, शरद चंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार चुग, रमाकांत गुप्ता, याद कुमार डूडेजा, प्रदीप सिंघल आदि मौजूद रहे।