WIFI चौपाल नेट कननेक्टिविटी से अब घर बैठे ही मिल रहे ऑनलाइन तमाम रोजगार

केंद्र सरकार की भारत नेट योजना के तहत पंचायतों को ऑप्टीकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। इस योजना के तहत पहले चरण में कुछ गांवों के स्कूलों में वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। सीएससी जिला प्रबंधक मोहित राजपूत, श्रीयांश राजपूत ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक गांव में स्थित पांच सरकारी विभागों को बिल्कुल मुफ्त इंटरनेट सेवा से जोड़ दिया गया है। इसमें ग्राम पंचायत, सीएससी सेंटर, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, डिस्पेंसरी, पुलिस स्टेशन समेत कई अन्य सरकारी विभाग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में रहने वाले आम नागरिक भी भारत नेट के फाइबर टु होम कनेक्शन से कनेक्शन ले सकते है। कनेक्शन लेने के लिए गांव के ही कॉमन सर्विस सेंटर पर आवेदन करना होगा।
कोरोना के इस महामारी के दौर मे जहां कामगारों का बड़े शहरों से पलायन हुआ है वहीं उनके रोजगार के भी लाले पड़ बगये है। किन्तु सीएससी- WIFI चौपाल की नेट कननेक्टिविटी की वजह से अब घर बैठे ही ऑनलाइन तमाम रोजगार के अवसर भी मिलने लगे है। जनपद के मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक के अन्तर्गत कुढ़ फतेहगढ़ ग्राम के निवासी देवेन्द्र व कपिल ने बताया की अब गाँव मे ही नेट की सुविधा हो जाने की वजह से से तमाम अविभावकों के बच्चे बेहतर शिक्षा अथवा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये बड़े शहरों मे दाखिला लिये थे अब उनका ऑन-लाईन क्लास सीएससी वाईफाई चौपाल नेट के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है। 
इधर ब्लॉक बिलारी के सीएससी चैंपियन वीएलई इरशाद हुसैन ने बताया की इस कोरोना कॉल मे सीएससी वाईफाई चौपाल के उपभोक्ताओं द्वारा प्रतिदिन औसतन नेट डिमांड पहले के मुक़ाबले बढ़ गई है। साथ ही कूपन सेल भी बढ़ा है। 
डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को समझने के लिए, वाई-फाई चौपाल ग्रामीण पंचायतों में निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करके भारत को बदलने के मिशन के साथ सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की महत्वाकांक्षी पहल है।
सीएससी की देखरेख में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर योजना अन्तर्गत ग्राम स्तर स्थापित वीएलई के माध्यम से स्थानीय गांवों के सभी घरों और निवास क्षेत्रों के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए, वाई-फाई चौपाल को सस्ती और भरोसेमंद संचार बुनियादी ढांचे की तैनाती के साथ सौंपा गया है ग्रामीण क्षेत्रों और ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध भारतनेट और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों के राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क लगा है, जो वाई-फाई आधारित नेटवर्क का उपयोग करके क्षेत्र विस्तारित करता है।

वाई-फाई-आधारित सेवाओं के अलावा, सीएससी वाई-फाई चौपाल निम्नलिखित अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान कर रहा है:
• घर पर इंटरनेट, 
• कार्यालयों और व्यापार के लिए इंटरनेट, 
a- डाकघर b पुलिस स्टेशन c- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र   d- पंचायत कार्यालय और e-प्राथमिक (माध्यमिक) स्कूल
सीएससी एसपीवी वाईफाई चौपाल के हर ग्रामीण उपयोगकर्ताओं को कम कीमत वाली डेटा योजनाएं प्रदान करता है और सस्ती कीमतें जो डब्ल्यूआई-एफआई तक पहुंच प्रदान करती हैं ताकि सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। वीएलई अधिक ग्राहकों को जोड़कर अपनी बिक्री को बढ़ावा दे सकें।
और नया पुराने