पौने 2 करोड़ में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS, जानिए क्या लिखा था...

 



दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज (एसएमएस) साल 1992 में भेजा गया था, यह मैसेज वोडाफोन के एक कर्मचारी ने दूसरे को भेजा था।


इस मैसेज में उन्होंने मेरी क्रिसमस लिखा, अब इस दुर्लभ और पहले एसएमएस की नीलामी होने जा रही है. इसकी नीलामी के बाद कीमत 170,000 पाउंड (करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपये) हो सकती है।

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक दुनिया का पहला एसएमएस 29 साल पहले 3 दिसंबर 1992 को ब्रिटिश प्रोग्रामर नील पापवर्थ ने भेजा था। अब मोबाइल कंपनी वोडाफोन ने इस एसएमएस को नीलाम करने का फैसला किया है। इस एसएमएस की डिजिटल कॉपी की नीलामी पेरिस के ऑक्शन हाउस अगुट्स, पेरिस में की जाएगी। यह नीलामी 21 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।




और नया पुराने