लैटिन एनकैप ने हुंडई की नई एसयूवी टक्सन को क्रैश टेस्ट में चालक और बगल वाले यात्री के सिर और गर्दन को सही पाया गया है। टक्सन की परीक्षण की गई गाड़ी में फ्रंट साइड दोनो तरफ एयरबैग और बेल्ट प्रेटेंसर से पूरी तरह लैस पाया गया।
हुंडई टक्सन 2022 के इंजन की बात करें तो, इसमें हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। हाइब्रिड एडिशन 1.6L इनलाइन-4 टर्बो इंजन, एक 44.2kW इलेक्ट्रिक मोटर और 1.49kWh बैटरी पैक के साथ आता है, जो 226 बीएचपी की पॉवर और 350 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।