ईद मुबारक के मौके पर टीका लगवाने की विधायक ने की अपील
बिलारी। क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए गांव गांव पहुंचकर जागरूक कर रहे हैं। शुक्रवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान बिलारी नगर के अलावा देहात के गांव सीलपुर, ढकिया नरू, चांदपुर गणेश, तिसावां,ग्वालखेड़ा, टांडा अमरपुर, सतारन गांव पहुंचे।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिल रहे हैं। कहा कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है हम मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करके व कोरोना से बचाव का टीका का लगवा कर ही तीसरी लहर से बच सकते हैं।
कहा कि अपने परिवार और समाज के लोगों से वैक्सीन लगवाने में सहयोग करवाये। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने अपनो को खोया हैं।अब हम कोरोना से मजबूती से लडेंगे और जीतेंगे।
इस अवसर पर जोहर प्रधान, गौहर अली, हरवीर सिंह, भूप सिंह, डॉ इरशाद खान ,जाहिद खान , असगर खान, सफदर हुसैन खान, हाफिज तालिब हुसैन, शमशाद खान, रामचंद्र सिंह, गुलाम साबिर, हरिसिंह, साजिद अली , मोहम्मद मोबीन, बसरुदीन खान, मोहम्मद खलील खान, मतीन खान, हाजी नन्हे खां आदि मौजूद रहे।