सपा नेताओं के घरों पर आयकर छापे पर सांसद डॉक्टर हसन ने कहा- हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसी चीजें शोभा नहीं देती

 

¹

मुरादाबाद।  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले शनिवार को कई सपा नेताओं पर शनिदेव का साया देखा गया यह अधिकांश नेता सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं इनमें सपा प्रवक्ता राजीव राय के अलावा जिनेंद्र यादव मनोज यादव और अखिलेश यादव के मैनेजर नीटू आदि शामिल है शनिवार सुबह को आयकर विभाग की टीमों ने कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ मैनपुरी आगरा और मऊ में सपा नेताओं के यहां छापेमारी की। 

इस संबंध में मुरादाबाद के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर कहा कि इस से चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा होगा, क्योंकि जब भी ज़ुल्म होता है तो लोग ज़ालिम के खिलाफ़ ही होते हैं। उन्होंने कहा कि यही काम भाजपा ने पश्चिम बंगाल में किया था और नतीजा भाजपा के विपरीत हुआ। यहाँ उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी जीत रही है। इसी लिए भाजपा सपा नेताओं के यहाँ छापे लगवा कर उत्पीड़न कर रही है। 

सपा सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति में ऐसी चीजें शोभा नहीं देती हैं। भारत के इतिहास में 70 साल में कभी ऐसा हुआ है ? अगर समाजवादी पार्टी जीत रही है और भाजपा का सफाया हो रहा है तो उसका ये मतलब नहीं है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जुल्म और ज़्यादती की जाये और उन पर मुक़दमे लगाये जाएँ।  हम तो यही कहना चाहेंगे कि देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।




और नया पुराने