बिलारी। क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर टोल प्लाजा से पहले तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
शुक्रवार को देर शाम थाना इस्लामनगर के गांव कुंवरपुर निवासी 20 वर्षीय विपिन बाइक चला रहा था, पीछे उसके पिता धर्म सिंह बैठे हुए थे। इसी बीच इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस में तैनात पायलट हरिओम यादव और ईएमटी अंशुल शर्मा में घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलारी में भर्ती कराया और घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है।