उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी कोई मांग अधूरी नहीं छोड़ना चाहती, जो गरीब, निर्धन और कमजोर वर्ग से जुड़ी है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
मालूम हो कि अभी तक पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला को निराश्रित पेंशन योजना के तहत महिला को ₹500 प्रति माह की पेंशन दी जाती है जो बढ़ती हुई महंगाई के कारण ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। अब योगी सरकार ने इस विधवा पेंशन को बढ़ाकर डबल कर दिया गया है। निराश्रित महिला को पेंशन योजना के तहत ₹500 के बजाए ₹1000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। 455.25 करोड़ का प्रति वर्ष का अतिरिक्त भार योगी आदित्यनाथ सरकार पर पड़ेगा।
फिलहाल, महिला पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन धनराशि 500 से ₹1000 प्रति माह किए जाने के बिल को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद 1 जनवरी 2022 से विधवा महिलाओं को प्रतिमाह बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इस संबंध में प्रमुख सचिव अनीता सी मेश्राम ने आदेश जारी किए हैं। साथ ही, प्रदेश के समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप निदेशक समाज कल्याण, जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी आदेश की प्रति भेजी गई है।