Gujarat: आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इतालिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हाल में हुए भर्ती परीक्षा पर्चा लीक मामले पर विरोध दर्ज कराने के लिये सोमवार को बीजेपी (BJP)की राज्य इकाई के मुख्यालय में घुस गए, जहां उनकी भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुजरात भाजपा मुख्यालय 'कमलम' में हुई घटना के बाद गांधीनगर पुलिस ने इतालिया सहित 'आप' के 20 से अधिक सदस्यों को हिरासत में लिया. घटना के दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. वहीं आप ने गुजरात पुलिसकर्मियों पर बर्बरता का आरोप लगाया है.
पुलिस उपाधीक्षक एमके राणा ने कहा कि इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती व स्थिति को नियंत्रित करती, BJP और AAP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई. इससे कई लोगों को सिर में चोट लग गई. उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हुए. इस बीच, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारी समूह में शामिल रहे आप नेता इसुदान गढ़वी पर BJP की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने शराब के नशे में उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिसके बाद गढ़वी को मेडिकल जांच के लिए गांधीनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया.
राणा ने कहा, ''आप कार्यकर्ता मुख्य द्वार तोड़ कर जबरन 'कमलम' में घुस गए, जिसके कारण भाजपा और आप सदस्यों के बीच झड़प हो गई. उसमें कुछ लोग घायल हो गए. फिर हम घटनास्थल पर पहुंचे और महिलाओं सहित आप के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. हमारे लाठीचार्ज में कोई घायल नहीं हुआ.''