Gmail यूजर्स सावधान! Omicron के नाम पर लग रहा चूना, बचना है तो जानें पूरा मामला

 


कोविड 19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से पूरी दुनिया डरी हुई है। यह बड़ी तेजी से कई देशों में फैल रहा है। इसी का फायदा अब हैकर्स उठा रहे हैं। जालसाज जीमेल यूजर्स को Omicron के नाम पर एक ईमेल भेजकर चूना लगाने की कोसिश कर रहे हैं। यूके की सिक्यॉरिटी फर्म इंडिविजुअल प्रोटेक्शन सॉल्यूशंस (IPS) ने जीमेल फिशिंग अटैक की नई सीरीज के बारे में यूजर्स को चेतावनी दी है।

क्या है जालसाजी का नया तरीका

दरअसल जीमेल पर कई यूजर्स को एक फर्जी ईमेल भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नया PCR टेस्ट ओमाइक्रोन वर्जन की पहचान करेगा, जिससे लोग सुरक्षित ट्रैवल कर सकेंगे और सेल्फ आइसोलेशन की जरूरत नहीं होगी। ईमेल में कहा गया है कि बिना देरी के Omicron PCR Test कराने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने का मतलब है कि आप बुरी तरह फंस गए हैं

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, यह आपसे नाम, पता और बैंक खाता संख्या जैसी डिटेल्स देने के लिए कहेगा। जाहिर तौर पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर फिलहाल ऐसा को टेस्ट नहीं है, ना ही इस तरह का कोई सरकारी ईमेल भेजा जा रहा है। अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स देकर आप जालसाज को मौका दे रहे हैं कि वह आपका बैंक अकाउंट खाली कर डाले। इस झांसे में वह लोग आसानी से आ सकते हैं जो जल्दी से टेस्ट बुक करना चाहते हैं।।

और नया पुराने