सबसे सस्ता 4जी प्लान। जानें विस्तार से



 देश के कुछ सर्किल जैसे केरल, चेन्नई में BSNL की 4G सर्विस चालू है और खबर है कि अगले साल सितंबर तक पूरे देश में BSNL 4G लॉन्च हो जाएगा। हाल ही में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्री-पेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे किए हैं जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और वे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4जी सर्विस की लॉन्चिंग की मांग कर रहे हैं। BSNL ने पिछले सप्ताह आधिकारिक तौर पर कहा था कि वह 4जी सर्विस सितंबर 2022 तक पूरे देश में लॉन्च करेगा। अपनी 4जी सर्विस से BSNL को 900 करोड़ रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है। अब BSNL 4G के सभी प्लान लीक हो गए हैं। BSNL के 4G प्लान जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी सस्ते हैं।


BSNL का सबसे सस्ता 4जी प्लान

bsnlteleservices नाम की वेबसाइट की सबसे पहले बीएसएनएल के 4जी प्लान की लिस्ट वाली रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके मुताबिक BSNL 4G का सबसे सस्ता प्लान 16 रुपये का होगा जिसमें कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी। दूसरा प्लान 56 रुपये का होगा जिसमें 10 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 10 दिनों की होगी। तीसरा प्लान 97 रुपये का होगा जिसमें 18 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Data Tsunami 98 प्लान

पनी के इस 4जी प्लान का नाम ही डाटा सुनामी है। इसकी कीमत 98 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें EROS नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 22 दिनों की होगी।

187 रुपये का प्लान

इस प्लान में भी ग्राहकों को रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

Data WFH 151 प्लान

यदि आप घर से काम कर रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित होगा। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 40 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ कॉलिंग, मैसेजिंग जैसी सुविधा मिलेगी। इसमें ZING एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

198 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैधता 50 दिनों की होगी। इसमें हर रोज 2 जीबी यानी कुल 100 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

251 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के 251 रुपये वाले प्लान के साथ भी कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी और इसमें कुल 70 जीबी डाटा मिलेगा।

और नया पुराने