सपा जिलाध्यक्ष डीपी यादव और विधानसभा 30 बिलारी से सपा प्रत्याशी व विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर पोस्टल बैलेट पेपर से चुनाव की गोपनियता और तरीकों पर सवाल उठाये।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर की जानकारी सत्ता पक्ष के लोगों को है जिसके चलते वह अपने पक्ष में मतदान करा रहे है। कहा कि पोस्टल बैलेट संबंधित व्यक्ति को उसके तैनाती स्थल या कार्यालय पर पहुंचाया जाता है परन्तु पोस्टल बैलेट पेपर मतदाता के घर पहुंच रहे है, जबकि संबंधित व्यक्ति घर पर ही मौजूद नहीं है। कहा कि पोस्टल बैलेट पेपर से पड़ने वाले मतदाताओं की सूची उम्मीदवारों को प्रदान नहीं कराई गई। कहा कि पोस्टल बैलेट की गोपनियता संबंधित व्यक्तियों के परिजनों द्वारा भंग की गई। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक व विकलांगों को घर पर मतदान की सुविधा मांगने की सूची, मतदान की तिथि और स्थान आदि की जानकारी भी उम्मीदवारों को उपलब्ध नहीं कराई गई। जिलाध्यक्ष डीपी यादव और विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली , राज्य निवार्चन आयुक्त, उत्तर प्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी मुरादाबाद, निर्वाचन अधिकारी 30 बिलारी विधानसभा क्षेत्र को पत्र भेजकर आपत्तियों का निस्तारण करने की मांग की है। इसके अलावा पत्र की प्रति समाजवादी पार्टी हाईकमान को भेजी गई है। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव अंकित यादव, जिला उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद उसमान, मौलाना उमर फारूख आदि भी मौजूद रहे।